सालू खान की कलम से
परिजनो सहित सैकडो लोगो ने किया थाने का घेराव
मुजेहना गोण्डा
जनपद के थाना धानेपुर मे थाना क्षेत्र के ही एक प्राइवेट चिकित्सक के यहॉ दवा कराने गई एक नबालिक किशोरी के साथ चिकित्सक ने किया छेडछाड |
स्थानिये पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने मे की जा रही देरी के कारण परिजनो के साथ सैकडो लोगो ने किया घेराव पुलिस कर्मियों और परिजनो के बीच हुई झड़प
बताते चलें कि मामला गोण्डा उतरौला रोड पर स्थिति कस्बा धानेपुर का है
कस्बे के समीप की ही एक नबालिक किशोरी अपने पिता के साथ चिकित्सक हैदर हुसैन खॉ के यहॉ दवा कराने आई थी
पीडित किशोरी ने बताया कि डॉ.ने चेकअप के बहाने मेरे पिता को बाहर बैठा दिया मुझे पीछे कमरे मे ले गया और छेडछाड करने लगा किशोरी कुछ समझ पाती कि इस मौके का फायदा उठाना चाहा समझ में आते ही
किशोरी के द्वारा विरोध किया गया और गुहार लगाई जिसको सुनकर जिसपर चिकित्सक बाहर आया और बाहर बैठे पिता अन्दर गये किशोरी की आपबीती सुनकर पिता अवाक रह गये और तत्काल उन्होने डायल 100 को सूचना दी इसकी भनक लगते ही चिकित्सक से हैवान बना डाक्टर हैदर हुसैन खॉ अपने लडके के साथ भागने लगा
मौके पर पहुंची डायल 100 ने धर दबोचा और अपने साथ थाने ले आई
मौके पर थाना प्रभारी एसओ मदन लाल यादव के जानकारी में आते ही आरोपी को थाने बैठा लिया वहीं मौके पर पहुचे परिजनों द्वारा कार्यवाही की मांग की किन्तु घटना के काफी देर बीत जाने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई उक्त घटना की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई
मौके पर पहुंचे परिजनो के साथ सैकडो की संख्या मे लोगो ने थाने का घेराव कर कार्यवाही की मॉग की काफी मशक्कत के बाद थाना परिसर मे उमडी भारी भीड को पुलिस ने बाहर किया और कार्यवाही का आसवासन दिया तब जाकर देर शाम को सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया वहीं आरोपी चिकित्सक हैदर हुसैन खॉ ने बताया मेरे उपर लगाये गये आरोप वेबुनियाद है मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी लोगों की भीड बनी रही
Comments
Post a Comment