Salu khan
पी एम के सफाई अभियान को गोण्डा नगर पालिका दिखा रहा है ठेंगा | बतातें चलें गोण्डा की प्रसिद्ध मार्केट रानी बाजार में सड़क पर ही बजबजा रही है गंदगी | जहां दिन भर दुकानदार एंव ग्रहक का तांता लगा रहता है |वहीं पर बजरंग ट्रेडर्स व मोहन बेकर्स, शंकर होटल, जहां खाने का सामान बेंचा जा रहा है ,वहीं दुकानदारों के सामने मलबा लाकर डाल दिया जाता है"|जब दुकानदार विरोध करते है तो सफाई कर्मी जिद में आकर वहीं ढेर लगा देता है |जिससे दुकानदार व ग्रहक दोनों गन्दगी से परेशान है |दुकानदारों का कहना है कि अगर गंदगी नहीं हटी तो हम सब मिलकर गोण्डा डी एम से गुहार लगाएंगे | और धरना प्रदर्शन करेगें |
Comments
Post a Comment