हॉली हॉट्स स्कूल मोती गंज गोण्डा में बच्चों को प्रोत्साहित करते है वहाँ के टीचर

आज 26 जनवरी के अवसर पर बच्चों ने सामाजिक की
कार्यक्रम किया है इस स्कूल में अच्छी पढ़ाई के साथ ही बच्चो को आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है जिस की मिसाल आज के इस कार्यकम को दरसाया गया है जिस से बच्चों का मनोबल और आत्म विस्वास आता है आप लोग से गुजरिस है कि अपने बच्चों का मनोबल इस तरह से बढ़ाये और आगे बढ़ने को प्रेरित करे खास कर लड़कियो को आगे बढ़ने के लिए उन का साथ दे क्योंकि ये वह पीढ़ी है जिस से देश और समाज का भला हो

आप लोग से गुजारिश से अपनी  बच्चो को प्रोत्साहित करें



वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
आप सभी को
26 जनवरी 2018, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

सालू खान

Comments