स्लग खनन कराने में सी एम और दी एम है सामिल

रिपोर्ट  SAlu khan

एंकर :- रामपुर सपा के विधायक युवा नेता अब्दुल्लाह आज़म खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर और बेबस है योगी जी से प्रदेश और मोदी जी देश नही सम्भल रहा है मोदी जी युवाओं को जो डिग्री वाले उन्हें रोज़गार देने की जगह बोलते है है कि एक चैनल पर वार्ता करते हुए कि अगर आप के स्टूडियो के बाहर कोई नोजवान पकौडी बेचता है तो पेट पालने का काम करता है । यह भी रोज़गार है हम रोज़गार दे नही दे कोई फर्क नही पड़ता है ।जब देश का प्रधानमंत्री ऐसे बयान दे टीवी चैनेलों को तो सिर शर्म से झुक जाता है । प्रदेश मुख्यमंत्री मुस्लिम से यह कहता हो कि पाकिस्तान चले जाओ तुम्हारा खर्च हम देंगे ऐसे लोगो को उच्चीय पद पर रहने का कोई हक़ नही है। अब्दुल्लाह आज़म ने आगे खनन पर जो बोला वह भी प्रशासन और मुख्यमंत्री के लिये कटाक्ष था ।सूबे के गवर्नर पर भी निशाना साधा कहा कि अब यूपी में जो हो रहा है गवर्नर साहब को नही दिख रहा है । देश प्रदेश भगवा रंग में रंग गया कानून व्यवस्था बिगड़ गई हिन्दू मुस्लिम की कूटनीति शुरू हो गई है ।सपा फिर सत्ता में आएगी और जो भी लोगो पर ज़ुल्म हो रहा है उन ज़लिमो को बख्शेगी नही।

बाइट :- अब्दुल्लाह आज़म खा 
सपा विधायक रामपुर

Comments