रामपुर यूपी ईद उल फित्र की तैयारियों को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी

स्लग:- ईद उल फित्र की तैयारियों को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी।



एंकर :- रामपुर : ईद उल फित्र की तैयारियों को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खरीदारी करने के लिए दुकानों पर बच्चों से लेकर युवा और महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। भीषण गर्मी में भी दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा हुआ है। रेडीमेड कपड़ों से लेकर कुर्ता पजामा और चूड़ी से लेकर जूतियों तक की खूब बिक्री हो रही है। दुकानें भी देर रात तक खुल रही हैं।

विजुअल:-1- पूरे एक महीने के रोजे और ईद की खुशियां मनाने के लिए लोग दिल खोलकर खरीदारी कर रहे हैं। खुशियों का त्यौहार ईद उल फित्र में अब दो दिन बाकी हैं। ऐसे में रोजदार जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खूब बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। सभी में ईद को लेकर खासा जोश है। बच्चों और नौजवानों से लेकर बुजुर्ग तक ईद के लिए अपने मनपसंद कपड़ों और जूतों की खरीदारी कर रहे हैं।

विजुअल:-2- बच्चे अपने पसंद के रेडीमेड कपड़े खरीद रहे हैं तो नौजवानों को रेडीमेड कुर्ते पायजामे भा रहे हैं। वहीं, महिलाओं में ब्रांडेड कपड़ों की डिमांड है। दुकानदारों ने भी नए नए डिजाइन के कपड़े अपनी दुकानों पर सजा रखे हैं। कपड़े और जूती से लेकर इत्र की दुकानों पर खरीदारों की लंबी लंबी कतारें लग रही हैं।

विजुअल:-3- चूडियों और मेकअप के सामान की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लग रही है। नमाज के लिए टोपी से लेकर रूमाल की भी खूब बिक्री हो रही है। युवाओं को तुर्की टोपी भा रही है तो बुजुर्गों को जालीदार टोपी पसंद आ रहा है। ईद की विशेष पकवान सिवईयों की भी खूब मांग हो रही है। जुमा अलविदा की तैयारियां मुकम्मल

Byte:-1- महिला , बाज़ार में खरीददार

Byte:- महिला, बाज़ार में खरीददार

Byte:-3- महिला , घर पर

Byte:-4- दुकादार,

Byte:-5- दुकादार,


विजुअल :-1-2-3-4-5

Comments