स्टोरी स्लग। आज़म जलसा
प्लेस।रामपुर
एंकर।समाजवादी पार्टी के गठबंधन से एमपी आजम खान का आज किले के मैदान में शुक्रिया का जलसा था इस दौरान देर रात हो जाने की वजह से अचानक पुलिस आ गई जिसने जलसे को को रोकने की कोशिश की जिसके बाद आजम खान भड़क गए और पुलिस से अपने आप को गिरफ्तार करने के लिए बोले इस दौरान जलसे में मौजूद पब्लिक भी भड़कने लगी। मामले को बढ़ता देख कर सपा कार्यकर्ताओं और आजम खान दोनों ने ही मामले को शांत करने की कोशिश की थोड़ी देर बाद मामला शांत हुआ। कार्यक्रम के बाद आजम खान काफी नाराज़ दिखे ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी रोष था। जिसके बाद सपा शहर अध्यक्ष आसिम राजा की ओर से प्रशासन की कार्यवाही के खिलाफ साथ उठाकर एक निंदा प्रस्ताव पास किया।
बाइट।आजम खान
बाइट। अब्दुल्लाह आज़म खान
विजुअक्ल
Comments
Post a Comment