गोण्डा यूपी गाँव दड़वा दसोतिया जनता को परेशान कर रहे छुट्टा जानवर , पंचायत विभाग ने नहीं बनाई गई गोशाला
डड़वा दसोतिया ब्लाक क्षेत्र के गांव में छुट्टा जानवर की समस्या दूर नहीं हो पाई है । गाँव में छुट्टा जानवर समस्या बनकर घूम रहे हैं । लेकिन गाँव में जानवरों के लिए गोशाला नहीं बन पाई हैं । प्रशासनिक अधिकारी भी डीएम के द्वारा दिए गए आदेशों को हवा में ले रहे हैं । गाँव में गोशाला बनाकर गोवंशों को रखने के निर्देश दिए थे । इसके लिए ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी लगाए गए थे। तथा गाँव के मुखिया को जिम्मेदारी दी । मगर यह जिम्मेदारी कागजों तक सिमटकर रह गई है । यही कारण है । कि ग्रामीण क्षेत्र में अस्थाई गोशालाएं बनाने का ख्याब अधूरा रह गया है । ब्लॉक के दर्जनों गांवों में अभी तक अस्थाई गोशाला ही तैयार नहीं हो सकी हैं । और जिन गांवों में अस्थाई गोशाला का निर्माण भी हुआ है । वहां सब व्यवस्थाएं मात्र कागजों पर ही चल रही है । दर्जनों की संख्या में आवारा पशुओं के झुंड इधर - उधर घूम रहे हैं । कस्बा व गांव क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर यह जानवर हादसे का कारण बन रहे हैं । सभी ग्राम प्रधानों वा आला अफसरों को निर्देश दिये गए है कि गाँव मे गोशाला का निर्माण किया जाए मगर प्रशासन के आला अधकारी गोशाला नहीं बनवा रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश सेई
सालू खान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सेई
Comments
Post a Comment